बड़ी खबर : सृजन घोटाले में BJP नेता भी शामिल, 3 अरब की संपत्ति का हुआ खुलासा

Loading…


बिहार की राजनीति में भूचाल लाने वाले 900 करोड़ के सृजन घोटाले के मामले में आज एसआईटी ने ताबड़तोड़ छापेमारी की.

बीजेपी नेता बिपिन शर्मा सहित अन्य पांच लोगों के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई. जिसमे करोड़ों की संपत्ति के बारें में खुलासा हुआ है.

एसआईटी ने विपिन शर्मा के तिलकामांझी में हनुमान पथ स्थित आवास पर, कलिंगा सेल्स के मालिक एनवी राजू की कचहरी चौक स्थित दुकान और फ्लैट पर, को-ऑपरेटिव कर्मी हरिशंकर उपाध्याय के को-ऑपरेटिव कैंपस स्थित सरकारी आवास पर छापा मारा.

इसके अलावा बिग शॉप के मालिक किशोर घोष के बोस पार्क के श्रीकुंज अपार्टमेंट स्थित फ्लैट और भीखनपुर में निर्माणाधीन दो अपार्टमेंट व ऑफिस  सहित सृजन के पूर्व एकाउंटेंट प्रणव कुमार घोष के भीखनपुर स्थित घर पर भी छापेमारी की गई.

इन सभी के यहाँ छापेमारी में कुल तीन अरब से अधिक संपति के बारे में खुलासा हुआ है. अब एसआईटी यह जांच कर रही है कि इन्होंने अपने कारोबार को खड़ा करने में सरकारी राशि का उपयोग तो नहीं किया है?  (कोहराम  से)

loading…

CITY TIMES

More From Author

बहुत आसान है बंद कमरे ममे वन्दे मातरम् कहना, चलो कुछ वतन के लिए करते है

16 साल की गहन शोध के बाद मैथ्यू पाल गिल ने इस्लाम स्वीकार किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *