बलात्कार के आरोपी आचार्य शांतिसागर गिरफ्तार, किरण यादव का विडियो वायरल

Loading…


मुम्बई में पावनधाम, कोलकाता में पारसधाम, बड़ौदा में पावनधाम और अहमदाबाद में पवित्रधाम की स्थापना करने वाले देश के प्रसिद्ध जैन धर्मगुरु नम्रमुनि को सुरत से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उन्हें बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया है.

जैन मुनि पर उनकी 19 वर्षीय शिष्या के साथ बलात्कार का आरोप है. पुलिस ने पीड़िता का शुक्रवार देर रात मेडिकल कराया, जिसमे युवती के साथ रेप की पुष्टि हुई है. जिसके बाद पुलिस ने जैन मुनि को गिरफ्तार किया.

पीड़िता का कहना है कि वह अपने परिवार के साथ जैनमुनि शांतिसागर के पास आशिर्वाद लेने के लिए गई थी. इसी दौरान जैन मुनि ने उसे मंत्रजाप के बहाने अपने कमरे में बुलाया और उसके साथ रेप किया. पीड़िता ने पीएमओ, महाराष्ट्र के सीएम और महाराष्ट्र महिला आयोग को भी अपनी लिखित शिकायत भेज कर न्याय की गुहार लगाई है.

पीड़िता ने आरोप लगाया, “नम्रमुनि महाराज साहेब हमेशा कहते थे कि गुरु को तन मन धन सब सौंप देना चाहिए, मुझे ऐसे ऐसे वाक्य से भ्रमित करते थे कि गुरु को सब सौंप देना चाहिए, आत्मा तो पहले से गुरु के पास होता है लेकिन तन भी देना पड़ता है, तन का भी भोग देना पड़ता है.”


उन्होंने आगे कहा, ”जो गुरु मांगे, गुरु रात मांगे या दिन मांगे, आपका पूरा समय मांगे तो भी पहले आपके गुरु को सौंप देना चाहिए, गुरु रात को बुलाए तो रात को भी आना चाहिए, गुरु शाम को बुलाए शाम को भी आना चाहिए.

पीड़िता ने आगे बताया, ”भगवान का नहीं सुनना चाहिए कि भगवान ने शास्त्र में लिखा है कि सूर्यास्त के बाद साधु के पास नहीं जाना चाहिए, गुरु की मांग पहले होनी चाहिए, ऐसे कर कर के बहुत से तरीके से उन्होंने मेरे को विवश करते थे सेक्स के लिए या दूसरी तरीके से भी करते थे लेकिन मुझे अनुचित लगा.”

पीड़िता का कहना है कि नम्रमुनि दुनिया के सामने अहिंसा और नम्रता का संदेश देते हैं. लेकिन पीठ पीछे दीक्षा के लिए लोगों को मजबूर करते हैं.

loading…

CITY TIMES

More From Author

चुनाव आयोग को बर्खास्त करना चाहिए, चंद लोग ने देश को गुलाम बना लिया है -किरण यादव

सारे अखाड़ो को बंद कर बलात्कारी बाबाओं को जेल में डाल देना चाहिए -किरण यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *