बिहार : 500 साल पुरानी ऐतिहासिक मस्जिद खंडहर में तब्दील
ये ख़िज्र सरायं, गया बिहार की ऐतिहासिक 500 साल पुरानी मस्ज़िद है। इब्राहिमपुर गांव की ये लोदी मस्ज़िद सुल्तान इब्राहिम लोदी के हुक़ूमत में तामीर की गयी थी, ये मस्ज़िद और गाँव उन्ही के नाम पर है हालांकि इस मस्ज़िद की तामीर की सही तारीख़ मौजूद नही है।
बंटवारे के वक़्त अल्पसंख्यक मुस्लिम दंगे की डर की वजह से यहां से पलायन कर गए, तब से ये मस्ज़िद वीरान पड़ी है रोज़ाना नमाज़ ना होने की वजह से ये खूबसूरत मस्जिद खंडहर में तब्दील होती चली गयी।
CITY TIMES