भैंसकुर गांव की दलित बस्ती के पास स्थापित की गई डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को शुक्रवार की रात शरारती तत्वों ने खंडित कर दिया। शनिवार की सुबह इसकी जानकारी होते ही लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। खबर पाकर क्षेत्र के तमाम गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और प्रतिमा खंडित किए जाने का विरोध करते हुए दोषियों के गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
सूचना पाकर बसपा के मंडल कोआर्डिनेटर हरिश्चंद्र गौतम, सीओ लालगंज रविशंकर प्रसाद, तहसीलदार लालगंज कृष्ण तिवारी तथा थानाध्यक्ष बरदह सुरेशचंद मयफोर्स मौके पर पहुंच गए। प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों की मांग पर तत्काल नई प्रतिमा की स्थापना एवं दोषियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, तब जाकर लोग शांत हुए।
इस दौरान बसपा नेता हरिश्चंद गौतम ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार में कानून व्यवस्था चौपट होती जा रही है। वर्ग विशेष को हतोत्साहित करने के लिए लगातार इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। ऐसे में यदि प्रशासन नहीं चेता तो शीघ्र ही बहुजन समाज पार्टी सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होगी।