ये कैसा राष्ट्रवाद जिसे मरते बच्चे, बूढ़े, जवान ही पसंद है ? प्रियंका हुई ट्रोल ऑक्सिजन काण्ड का कातिल नहीं

Loading…


प्रियंका चोपड़ा जॉर्डन में सीरियन रिफ्यूज़ी बच्चों से मिलने गईं। वे यूनिसेफ की ग्लोबल गुडविल एम्बेस्डर हैं। युद्ध से तबाह सीरिया के बच्चों से मिलने पर प्रियंका को कट्टरपंथी हिंदुओं ने ट्रोल कर दिया। कट्टरपंथी हिंदुओं ने उदारवादी हिंदू अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को ट्विटर पर काफी भला बुरा कहा। इन सबसे परेशान न होते हुए प्रियंका चोपड़ा ने लगातार कई ट्विट किए जिसमें उन्होंने रिफ्यूजी कैम्प की तस्वीरें शेयर की। आखिर ये कैसे हिंदू हैं जिन्हें मासूम और भोले भाले बच्चों के साथ प्रियंका चोपड़ा का साथ पसंद नहीं आया? क्या इन हिंदुओं को सिर्फ मरते बच्चे और उन्हें कुत्ता कुतिया कहना ही पसंद है?
प्रियंका चोपड़ा का धर्म हिंदू है लेकिन वह उन हिंदू कट्टरपंथियों से बिल्कुल अलग हैं जो मानवता की सेवा करने वालों से नफरत करते हैं। ट्विटर पर हिंदू धर्म को इस तरह से बदनाम करने वाले लोग ही हिंदुओं के असली शत्रु हैं। मेरे बहुत से मित्र हिंदू हैं, लेकिन मैंने उन्हें धर्म के आधार पर भेदभाव करते नहीं देखा। जितना दर्द किसी हिंदू के चोट लगने पर उन्हें होता है उतनी ही पीड़ा मुसलमानों के जख़्म को देख कर होती है। यह मेरा सौभाग्य है कि मेरे आसपास या फिर जीवन में एक भी कट्टरपंथी हिंदू शामिल नहीं है। सब प्रियंका जैसे भले हैं। तस्वीरें प्रियंका चोपड़ा के ट्विटर अकाउंट से साभार। युद्धग्रस्त सीरियन बच्चों और प्रियंका की खुशी देखने लायक है।
पत्रकार मोहम्मद अनस
loading…

CITY TIMES

More From Author

बर्मा से एक मज़लूम बेटी का ख़त…मुस्लिम राष्ट्रों के हुक्मरानों के नाम

एर्दोगान के ऐलान पर बांग्लादेश ने मुसलमानों के साथ हजारो हिन्दुओं को शरण में लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *