लंकेश की तर्ज पर किरण यादव को जान से मारने की धमकीयां

Loading…

विषमता, साम्प्रदायिकता, भेदभाव के खिलाफ लिखने वाली सोशल मीडिया स्टार किरण यादव को सांप्रदायिक तत्वों द्वारा जान से मारने की धमकियां मिलने का खुलासा उन्होंने अपनी प्रोफाइल में किया है. किरण यादव को रोकने के लिए चरित्रहनन के साथ कई तरह से रोकने का प्रयास विफल होने के बाद अब जान से मारने की धमकियां दिए जाने की बात सामने आई है. किरण यादव को लाखो लोग फॉलो करते है. आईये देखते है किरण यादव ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल से क्या इशारा दिया है.
हिन्दुस्तान में सच्च बोलने वाले पत्रकार को गोली मार दी जा रही हैं गौरी लंकेश जी की हत्या से मैं बहुत दुखी हूँ इसे पहले मध्य प्रदेश में व्यापम घोटाले के उजागर करने वाले आज तक की पत्रकार की हत्या कर दी थीं कैसे कोई पत्रकार सच्चाई लिख सका है जो सच्चाई लिखता हैं उसे हत्या करा दे रही हैं RSS वाले भारतीय जनता पार्टी वाले पूरी तरह हिन्दुस्तान से लोकतंत्र की हत्या कर दी है पहले भ्रष्टाचार करो दूसरे पर झूठे आरोप लगा दो जब कोई सच्चाई उजागर करे तो उसे हत्या कर दो जब चुनाव हो तो इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में छेड़ छाड़ कर चुनाव जीत लो इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन बंद होनी चाहिए तभी लोकतंत्र बच सकता है आज पूरी सरकारी सिस्टम को हैक कर रखा है मोदी ने कोई भी संस्था स्वतंत्र नहीं मुझे भी कुछ लोंग मारने की धमकी देते हैं लेकिन वह भूल गए हैं मैं हमेशा सर पे कफन बांध के रखतीं हूँ मुझे मौत से डर नहीं लगता जो जन्म लिया है उसे आज ना कल मरना ही है चाहे कुछ भी कर लो ना कुछ लो कर आये थीं ना कुछ लेकर जाउंगी – किरण यादव  
loading…

CITY TIMES

More From Author

इजराईल ने अपनी सुरक्षा के लिए बनाया गया है आईएस आतंकवादी संगठन -हेनरी वोस्टर

सैकड़ो बच्चे, हजारो लोग मारकर जरा भी अहसास नहीं वो म्यानमार का समर्थन कर रहे है -किरण यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *