विश्व की सबसे मजलूम कौम रोहिंग्या मुस्लिम -खालसा ऐड

Loading…


ढाका। म्यांमार में रोहिंग्या मुस्लिमों लेकर फैली हिंसा के बाद वहां से पलायन करके लगभग 90 हजार से ज्‍यादा लोग बंग्‍लादेश पहुंचे हैं। जो एक शरणार्थी के रूप में रह रहे। बंग्‍लादेश के साथ अन्‍य देशों में पलायन को मजबूर इस समुदाय के लिए दुनिया भर के लोगों से इनको मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।

इस समुदाय के लोग सबसे ज्‍यादा बंग्‍लादेश में शरण लिये हैं। इसी बीच इनके लिए सिख समुदाय के लोग मसीहा बनकर आए हैं। चारो तरफ से मार झेल रहे रोहिंग्या मुस्‍लमानों के लिए खालसा ऐड बांग्लादेश पहुंच कर उनकी सेवा कर रहा है। आपको बता दे की खालसा ऐड एक अंतरराष्ट्रीय एनजीओ है, जिसका लक्ष्‍य दुनिया भर के संकटग्रस्त देशों में जाकर पीड़ित लोगों को हर प्रकार से सेवा करना है। ये सेवा के रूप  में परेशान लोगों को भोजन से लेकर वे सभी सुविधाएं देते है जिसका उनको उस समय अवश्‍यकता होती है।

खालसा ऐड के डायरेक्टर अमरप्रीत सिंह बताया की उनकी टीम 9 सितंबर को ही बांग्लादेश पहुंच गई थी। जिसके बाद वो रिफ्यूजी इलाकों में लंगर लगाकर हर रोज 30 से 50 हजार लोगों को खाना खिला रहे है। आगे बताया की हमारी दूसरी प्राथमिकता है कि एक बार स्थानीय सरकार से रोहिंग्या मुसलमानों के लिए रहने की व्‍यवस्‍था करा सके। उनकी दर्दनाक हालात पर खालसा ऐड ने कहा की इस समय इनको पानी पीने से ही इंतनी संतुष्‍टी होती है। मानों इनको भोजन मिल गया हो।


loading…

CITY TIMES

More From Author

देश की आजादी के लिए शहीद होने वाले पहले पत्रकार भी मुस्लिम ही थे

लव मैरिज के बाद दोनों का वो वीडियो पोर्न साइट पर वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *