शर्मनाक : दशहरा मेला घूमने गई युवती के साथ 4 युवकों ने किया गैंगरेप

Loading…

सांकेतिक तस्वीर
वो तो दशहरे का मेला देखने आई थी, लेकिन उसे अकेले पाकर पहले तो चार युवकों ने उसका अपहरण किया फिर एकांत में ले जाकर अपनी हवस मिटा ली, जानिए कहां का है ये मामला और कौन लोग थे इसके पीछे? घटना बिहार के मुजफ्फरपुर का है, जहां एक ओर लोग समाज में फैली बुराइयों और नकारात्मकता का नाश करते हुए रावण दहन कर रहे थे तो वही दूसरी ओर कुछ वहशी दरिंदे अपनी हवस को मिटाने के लिए किसी मासूम की इज्जत तार-तार कर रहे थे।

भागकर बचाई अपनी जान
मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर के कटरा थाना इलाके में मेला घूमने गई एक लड़की को अकेली पाकर चार युवकों ने उसका अपहरण कर लिया। युवकों ने एकांत में ले जाकर उसके साथ गैंग रेप किया।  किसी तरह भागी लड़की ने जब आपबीती बताई तो घटना की जानकारी लोगों को हुई। लड़की ने कटरा थाना में घटना की एफआइआर दर्ज करा दी है। आरोपित फरार हैं।

CITY TIMES

More From Author

शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुरानी उर्दू किताबो का अनुवाद किया जाए -किरण यादव

सलीम, कफील के बाद अमीराती सैफ ने बचाई हरकिरात सिंह की जान -भारत करेगा सम्मानित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *