हजारो मुस्लिमो का कातिल म्यानमारी भिक्खु आतंकवाद के आरोप में गिरफ्तार -बांग्लादेश

Loading…

बांग्लादेश ने आतंकवाद के आरोपों में एक प्रसिद्ध बौध्द धर्मगुरु को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि म्यांमार के रख़ीन राज्य में रोहिंग्या मुस्लिमों का खिलाफ हिंसा में इस धर्मगुरु का हाथ है. पुलिस ने कहा कि 67 वर्षीय यू शित मोंग को उस वकत हिरासत में लिया गया जब वह पिछले सप्ताह ढाका के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से म्यांमार के लिए उड़ान भरने की कोशिश कर रहा था.

पुलिस ने बुधवार को खुलासा किया कि राकिंग डेवलपमेंट फाउंडेशन के प्रमुख मोंग को उनके लैपटॉप से कथित तौर पर संदिग्ध तस्वीरों के मिलने के बाद हिरासत में लिया गया. एअरपोर्ट के पुलिस प्रमुख नूर-ए-आज़म मिया ने एएफपी को बताया, “आरएपी (रैपिड एक्शन बटालियन) ने पिछले हफ्ते हवाई अड्डे से आतंकवाद के आरोपों के तहत उसे गिरफ्तार कर हमें सौंप दिया.”

हालांकि मोंग की बहन ने उसे निर्दोष बताया और कहा कि उसके भाई, जिनकी पत्नी म्यांमार में रहती है, निर्दोष है. उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाये गए है. सत्तारूढ़ अवामी लीग के एक पूर्व सांसद राखींग ने कहा, “वह मुस्लिम और बौद्ध दोनों के लिए काम करते है. इसके लिए वे रकम जमा कर रहे थे.(कोहराम डॉटकॉम से साभार)

loading…
CITY TIMES

More From Author

बोफोर्स घोटाले से काॅमन वेल्थ तक कई लाख करोड़ रुपये के घोटाले में एक भी मुस्लिम नहीं.

दुखी भक्त का VIDEO वायरल, चौराहे पर चीख-चीख कर किया GST का विरोध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *