3 तलाक पर रोक लगाने वाले हिन्दू महिलाओ के वेश्या धंधा पर कब रोक लगायेंगे ? -Kiran की विवादित टिपण्णी

Loading…


लाखो फॉलोवर के चलते फेसबुक स्टार ने तीन तलाक को सुप्रीम कोर्ट द्वारा सरकार ने रोक लगाने पर सरकार से तीखे सवाल किये है. लिखा के,
हिन्दुस्तान की सुप्रीम कोर्ट की बडा़ फैसला तीन तलाक के उपर अच्छी बात लेकिन मेरी सुप्रीम कोर्ट से चार सवाल हिन्दू महिला के जिस्म की सौदा करने से वेश्या की धंधा पर रोक लगायेगी सुप्रीम कोर्ट कुछ जाति की महिमा 20/25 साल के उम्र में विधवा हों जाति हैं उसे दूसरे शादी पर रोक लगा दी जाती हैं क्या इस पर भी कुछ फैसला करेंगी सुप्रीम कोर्ट फर्जी फोटो मिट्टी की मूर्ति पत्थर के मूर्ति को भगवान बता कर पूजा करने पर रोक लगायेगी सुप्रीम कोर्ट पनामा पेपर में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के कुर्सी छीन ली पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट क्या हिन्दुस्तान में भी पनामा पेपर पर कुछ फैसला करेंगी सुप्रीम कोर्ट व्यापम घोटाले में 100 हत्या 80हजार करोड़ की घोटाला तीन साल से कुछ नहीं हो रही हैं इस पर कोइ फैसला करेंगी सुप्रीम कोर्ट रेलवे को लूट कर बर्बाद कर दी हर रोज यात्री हजारों की संख्या में मर रही हैं इस पर कोइ फैसला करेंगी सुप्रीम कोर्ट नोट बंदी के नाम पर भ्रष्टाचार की इस पर जांच करेंगी सुप्रीम कोर्ट झूठे surgical Strike पर जांच करेंगी सुप्रीम कोर्ट गया के नाम पर हत्या करने वाले को सजा देगी सुप्रीम कोर्ट बिहार के भागलपुर में 2500 करोड़ की घोटाला पूरे बिहार में एक लाख करोड़ की घोटाला जाँच करेंगी सुप्रीम कोर्ट तीन साल से देश को लूट कर बर्बाद कर दी जांच करेंगी सुप्रीम कोर्ट किस तरह टैक्स की पैसा झूठी खबर दिखा कर न्यूज चैनल लूट रही हैं इस पर रोक लगायेगी सुप्रीम कोर्ट नहीं अच्छी काम नहीं करेंगी सुप्रीम कोर्ट क्यों की या भी कुछ जाती के कब्जा हैं हर जगह तीन जाती कब्जा कर देश को लूट रहा है क्यों ना लूटे हमारे अपने ही इसके पिछलगवा बना है
(डिस्क्लेमर- उपरोक्त विचार किरण यादव के निजी विचार है, सोशल डायरी के ब्लॉग का कोई सरोकार नहीं)
loading…

CITY TIMES

More From Author

महिलाओं को पुरुषों से ज्यादा अधिकार देता है शरियत, 400 Intellectual महिलाओं ने अपनाया इस्लाम

खुफिया कोर के अधिकारी पुरोहित के पुणे स्थित उनकी यूनिट में जाने की संभावना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *