सोशल डायरी
फेसबुक पर बहुचर्चित किरण यादव ने BHU की प्रदर्शनकारी छात्राओं पर पुलिस लाठीचार्ज के बाद सरकार को निशाना बनाते हुए कहा. बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में जिस तरह पुलिस वाले गुण्डा गर्दी की हैं पूरी हिन्दुस्तान को शर्मशर्म करती रात के 12 बजे जिस तरह पुलिस वाले नें girls होस्टल जा कर हमारी बहन के साथ जो बर्बरता अत्याचार की हैं सब समाज में ऐसे बर्बरता बरदाश्त के लायक नहीं यह लोकतंत्र के लिए सबसे शर्मा नाक बात यह सब अपराधी को मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री बनने के कारण हो रही कही हमारी हिन्दू बहन बेटी सुरक्षित नहीं है.
कही भारतीय जनता पार्टी के बाबा बलात्कार कर रहा हैं तो कही भारतीय जनता पार्टी के गुण्डे चलो हर विश्वविद्यालय को आतंवादी के आडा बता कर Chatra की हत्या अपहरण कर रही है तो कही पुलिस से अत्याचार अब काशी हिन्दू विश्वविद्यालय पर हमला की हैं यह सब इस लिए कर रहा हैं ताकी कोई भ्रष्टाचार निकम्मापन के खिलाफ आवाज़ ना उठा सके आज हिन्दुस्तान की न्यायपालिका कहा हैं उसे अब दिखाई नहीं दे रही हैं -किरण यादव की फेसबुक वाल से
BHU में दोबारा लाठीचार्ज हॉस्टल कराए जा रहे खाली,छात्र भी आंदोलन में शामिल।
BHU में अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए धरना कर रही छात्राओं की मांग है कि वाइस चांसलर उनसे बात करें और कैंपस में उनकी सुरक्षा की गारंटी दें। लेकिन वीसी ने कह दिया है कि ये छात्राएं विपक्षी दलों से मिली हुई हैं और वो राजनीति से प्रेरित हैं।
23 सितंबर की देर रात आंदोलनरत छात्राओं पर पुलिस प्रशासन द्वारा बेरहमी से लाठीचार्ज किया गया लेकिन छात्राएं अपनी मांग पर डटी रही। आज सुबह 11:00 बजे छात्राओं पर और उनका समर्थन कर रहे छात्रों पर भी दोबारा लाठीचार्ज किया गया जिसमें बड़ी संख्या में छात्र व छात्रा घायल हुए।
इस पूरे प्रकरण में वीसी गिरीश चन्द्र त्रपाठी एकपक्षीय व्यवहार कर रहे हैं,जब छात्राओं ने उनसे छेड़छाड़ की शिकायत करी तो उन्होंने बिल्कुल गैर-जिम्मेदाराना जवाब दिया, कहा कि ‘छात्राएं क्या रात को रेप करवाने के लिए जाती हैं’। इसके साथ ही मीडिया से कहा कि की छात्राओं का यह आंदोलन देश विरोधी ताकतों द्वारा संचालित किया जा रहा।
BHU प्रशासन यूनिवर्सिटी में लॉ एन ऑर्डर के नाम पर छात्र छात्राओं से सभी हॉस्टल खाली करा रहा है।
छात्र नेता रामायण पटेल ने कहा कि- ‘यह सरकार हिंदुओं की सरकार नहीं हो सकती क्योंकि इस समय पूरा देश नवरात्रों में कन्या पूजन कर रहा है और यह ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ नारा देने वाले पाखंडी लोग छात्राओं के ऊपर निर्ममतापूर्वक लाठी चार्ज कर रहे हैं उन्होंने मीडिया के सामने पूरे देश के सवाल पूछा क्या BHU की छात्राएं हिंदू नहीं है’ ?
CITY TIMES
Post Views: 23