Video : 500 सालों में पहली बार यहाँ गूंजी अजान की आवाज

Loading…


स्पेन में ग्रेनेडा के ऐतिहासिक अलहम्ब्रा पैलेस में एक सीरियाई व्यक्ति द्वारा अज़ान दिए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

लगभग 500 वर्षों से स्पेन के ग्रेनेडा में अलहम्बरा पैलेस के अंदर की दीवारों ने अज़ान की आवाज नहीं सुनी थी. यह सब तब बदल गया जब सीरिया के नौजवान मौज अल-नास ने पिछले गुरुवार को अज़ान दी.


1330 के दशक के दौरान युसुफ I ने स्पेन में मुस्लिम शासन के अंत के दौरान ग्रेनेडा के मुस्लिम शासकों द्वारा अलहम्बरा पैलेस का निर्माण किया था.

1492 में, ग्रेनेडा ईसाई शासन के अधीन आया और महल उस समय के कलाकारों और बुद्धिजीवियों के लिए शरण का अंतिम स्थान के लिए जाना जाता था.


loading…

CITY TIMES

More From Author

फर्जी बाबाओ की लिस्ट जारी करने वाले महंत मोहन दास हुए लापता

गैर-इस्लामिक प्रथा ताजिया और तैमुर कनेक्शन, पाखंडियो का पाखण्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *