दंगा भड़काने के लिए बीजेपी नेता ने फेंका मंदिर में मांस, हुआ गिरफ्तार

Loading…


देशभर में सांप्रदायिक हिंसा फैलाने की कोशिशें जोरों से की जा रही हैँ। तमाम समुदायों को आपस में लड़ाकर आसानी से राजनीति करने का फॉर्मूला कामयाब हो गया है। केरल में भी एक हिंसा होते-होते बच गई। जहाँ मंदिर में मीट फेंककर हिंसा फैलाने की कोशिशों को अंजाम दिया जाना था। स्थानीय प्रशासन की मुस्तैदी और सरकार की ठोस कार्रवाई ने केरल एक शहर को जलने से बचा लिया।
खबर के मुताबिक केरल के निमोम विधानसभा क्षेत्र में एक भाजपा कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया गया है। उसे मंदिर में मीट का टुकड़ा फेंकने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। इसकी जानकारी तमाम केरल की न्यूज वेबसाइटों ने दी है। सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने इस जानकारी को शेयर किया है।
दरअसल केरल में लेफ्ट सरकार है वहाँ भाजपा पैर जमाने के लिए मशक्कत कर रही है। आरएसएस और लेफ्ट के लोगों में अक्सर भिडंत होती रहती है। वैसे निमोम विधानसभा से एकमात्र भाजपा विधायक है। जिसपर इस घटना को अंजाम देने का आरोप भी लगाया जा रहा है। आपको बता दें कि, केरल लेफ्ट का मजबूत गढ़ माना जाता है। उसे आरएसएस औऱ भाजपा भेदना चाहता है।
loading…

CITY TIMES

More From Author

जिव हात्या के विरोधी अनपढ़, जाहिल, गंवार, संघी, मुसंघी, नास्तिको सुनो….

सड़क पर नमाज की पाबन्दी लगाने वालो देखो, सिख भाइयो ने नमाज के लिए गुरूद्वारे खोल दिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *