मैं किसी जाती या धर्म विरोधी नहीं, मैं तो देश के लुटेरा विरोधी हु – किरण यादव

Loading…


आप सब समझ ले में किसी जाति के विरोधी नहीं हूँ यह जो हिन्दुस्तान को लूट रहा हैं यह कोई जाती के नहीं यह सब अंगरेज़ो के गन्दी खून उद्योगपति हैं यह बात आप सब अच्छी तरह से समझ ले देश आपका ओदी मोदी के हाथ में नहीं है उद्योगपति के हाथ में हैं वह जो चाहता है वही करता हैं यह सब नेता उसके हाथ के कठपुतली हैं जितने प्राइवेट बैंक हैं सबके सब उद्योगपति के हैं जो सरकारी बैंक हैं वह भी उद्योगपति के अन्दर में है जितने न्यूज चैनल हैं सबके सब उद्योगपति के हैं अपके पेट्रोल डीजल गैस सब उद्योगपति के हाथ में हैं 

अपके पिने के पानी से लेकर बिजली तक उद्योगपति ने कब्जा कर ऱखा हैं आपके जड़ जगल ज़मीन कोयला जैसे सारे खजिनपदार्थ को लूट कर कब्जा जमा ली है उद्योगपति ने आपके शिक्षा स्वास्थ्य सब पर कब्जा उद्योगपति के हैं अपके न्यायपालिका से लेकर चुनाव आयोग पर भी कब्जा उद्योगपति के हैं यह बात सत्य है आप समझ कर जवाब दे नहीं तो है कोई मर्द के बच्चा जो मेरी बात को झूठ साबित कर दे Brahman को बदनाम ना करे Brahmin आज ट्रेन में सबके झूठे उठा रहा है पांच हज़ार के महीने पर गन्दगी साफ कर रहा है जो Brahman के नाम पर देश लूट रहा हैं वह Brahman नहीं है उद्योगपति के दलाल है यह सबके खेल है हम सबको जाति में बाट कर लूटने की मैं कभी कभी लिख देती हूँ लेकिन वह गलत हैं
(किरण यादव के निजी विचार)



loading…

CITY TIMES

More From Author

सेनेटरी पैड्स हाइजीन का नहीं मुनाफे का मामला है इसके साथ बीमारियां मुफ्त मिलेंगी

निर्भया देश की बेटी, राबिया मियाँ की बेटी, तुम्हारा दोगला इंसाफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *